ITI Copa Trade क्या है? पूरी जानकारी | What is ITI Copa Trade? Full Information

ITI Copa Trade क्या है? पूरी जानकारी | What is ITI Copa Trade? Full Information


ITI Copa Trade kya hai? Puri jankari

आईटीआई कोपा नाम सुनने में थोड़ा सा अलग लगता है, नॉर्मल कोर्सेस थोड़ा अलग, लेकिन ये आईटीआई कोर्स में ऑफर किए जाने वाले में से बेस्ट ट्रेड्स में से एक है।

आईटी ट्रेड से रिलेटेड यह कोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग बेस्ड है। सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिख कर जॉब पाने के लिए यह बेस्ट आईटीआई कोर्स है। इसलिए आप भी ऐसा कोई कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को जरूर पूरा पढ़े।

सबसे पहले इस कोर्स की फुलफॉर्म और ड्यूरेशन के बारे में जानते हैं,
Copa की फुलफॉर्म:- Computer Operator and Programming Assistant है और इस कोर्स की ड्यूरेशन केवल एक साल की है।

ये एक नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड है, जोकि NCVT यानी कि National Council Vocational Training के under एक आईटीआई ट्रेड है।

इस कोर्स को कर लेने के बाद आपको किसी प्रोग्रामिंग डेवलपमेंट फर्म में जॉब तो नहीं मिल जायेगी, लेकिन यह कोर्स ऐसी जॉब के लिए एकदम परफेक्ट है, जिनमे कंप्यूटर और इंटरनेट फंक्शनिंग की बेसिक नॉलेज की जरूरत पड़ती हैं।

इस तरह आप आईटीआई कोपा कोर्स करने से आपको कम्प्यूटर की बेसिक फंक्शन और प्रोग्रामिंग की मैक्सिमम नॉलेज मिल जायेगी। यह ट्रेड बहुत ही इनोवेटिव और कैरियर ओरिएंटेड है। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री डिमान्ड को ध्यान में रखते हुवे बहुत सी आईआईटी में ऑफर किया जाता हैं।

इस कोर्स से आपको कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, डाटा एंट्री, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डेटाबेस मैनेजमेंट, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, इंटरनेट अपलोडिंग, डाउनलोंडिंग और सर्फिंग की गुड नॉलेज मिलेगी, जो आपको जॉब दिला सकेगी। ये कोर्स goverment और प्राइवेट दोनो ही तरह की जॉब के लिए सूटेबल है।

इस कोर्स को करने के लिए क्राइटेरिया है क्लास 10th यानी की एक रिकॉग्नाइज बोर्ड से 10th क्लास पास करने के बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं। क्लास 10th में मैथमेटिक्स और साइंस सब्जेक्ट का होना भी जरूरी है, इसके अलावा कैंडिडेट की उम्र कम से कम 14 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल हो सकती हैं।

इस कोर्स को एनरोल करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा। एक साल का यह कोर्स 2 सेमेस्टर में पूरा होता है। ये एक रेगुलर कोर्स है और इसका सिलेब्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा अप्रूव्ड है।

इस कोर्स के ऑब्जेक्टिव जानने के बाद आप इस कोर्स को अच्छी तरह से समझ पायेंगे, इसलिए आपको बताते है आईटीआई कोपा के ऑब्जेक्टिव:-

  • ‌Learning fundamentals of computer
  • ‌Computer hardware and software installation
  • ‌Providing hand On-experiance on PC/Micro computer
  • ‌To attain the data entry speed
  • ‌Learning Java script and VBA
  • ‌Database management
  • ‌Learning various packages supported by pc such as office automation packages (Ms office:- word, Excel, PowerPoint etc...)
  • ‌Networking Concept
  • ‌Internet Concept
  • ‌Web design concept
  • ‌Smart Accounting
  • ‌Developing soft-skill viz work culture housekeeping communication skills etc...
  • ‌E-commerce and cyber security


इस कोर्स को करने के बाद आप चाहे तो अप्रेंटिस के तौर पर Tata motors, GAIL, HPCL, IOCL और रेलवे में काम की बारीकी और प्रैक्टिकल वर्ल्ड में काम करने के तरीके को करीब से देख सकते हैं, सिख सकते है। इसमें आपको 5,000/- से 10,000/- तक स्टाइपेंड भी मिलेगा, जोकि उस कंपनी पर डिपेंड करता जिसमे आप अप्लाई करेंगे।

कोपा कोर्स करने के लिए इंडिया की बेहतरीन कॉलेजेस यानी की आईटीआई यह है:-

  • ‌Government Industrial Training Institute, Chandigarh
  • ‌Bicholim Government Industrial Training Institute, Goa
  • ‌Industrial Training Institute, Goalpara, Assam
  • ‌Government Industrial Training Institute, Vishakhapatnam
  • ‌Mohyal Educational Research Institute of Technology (MERIT), Delhi
  • ‌Mata KitabKaur Industrial Training Center, Hanumangarh

इस कोर्स की फीस गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट में 6000/- रुपए होती है और प्राइवेट इंस्टीट्यूट में 15000 से 50000 तक हो सकती है। फीस में कॉलेज, यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट के अनुसार अंतर हो सकता है। आप चाहे तो कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग एसिस्टेंस में एडवांस कोर्स भी कर सकते हैं।

  • ‌Diploma in Computer Programming (DCP)
  • ‌PGDCP - Post Graduation Diploma in Computer Programming

इस कोर्स को करने के बाद आप हायर स्टडी भी कर सकते है, जिसमे आपके पास:-
  • ‌Tally Excel
  • ‌Java PHP MYSQL
  • ‌B.Tech
  • ‌B.C.A
  • ‌Polytechnic Diploma


जैसे बताए गए ऑप्शन रहेंगे।

इस कोर्स को कर लेने के बाद आप बहुत से एरियाज में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जैसे...

  • ‌Government Block Office

  • ‌Welfare Office

  • ‌Data Entry Centers

  • ‌Small Scale Accounting Firms

  • ‌Police Department

  • ‌College and University


आईटीआई कोपा कोर्स से आपको मिलने वाले जॉब ऑप्शन यह होगे:-

  • ‌Assistant Programmer

  • ‌Internet Operator

  • ‌Computer Operator

  • ‌Inbound Call Operator

  • ‌Control Operator

  • ‌Data Entry / Capture Operator

  • ‌Contact Center Assistant

  • ‌Customer Service Operator

  • ‌Trainee Service Desk Operator

  • ‌DTP Operator

  • ‌Operation Analysis etc...

अगर आप सेल्फ एंप्लॉयमेंट ऑप्शन चाहे तो आप अपना कंप्यूटर इंस्टीट्यूट, साइबर कैफे या DTP center शुरू कर सकते हैं।

जहां तक सैलरी की बात करे तो आईटीआई कोपा कोर्स कंप्लीट करने के बाद एक फ्रेशर के तौर पर आपको 10,000/- पर months salary मिल सकती है। अगर आपको इस फील्ड की डीप नॉलेज हो तो और साथ में थोड़ा एक्सपीरियंस हो तो ये सैलरी 20,000/- पर मंथ्स हो सकती है।

फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल से हमने आपको आईटीआई कोपा ट्रेड के बारे सारी जरूरी जानकारी दे देने की पूरी कोशिश की है। हमारा यह suggestions है की आप class 10th के बाद यह कोर्स करे तो उसके बाद आप एडवांस कोर्स या हायर स्टडी को भी important दे। ताकि आपकी नॉलेज, स्किल और एजुकेशन भी बढ़ सके और आपको मिलने वाले जॉब ऑप्शन काफी ज्यादा बेहतर हो सके।

दोस्तो आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, यह जानकारी आपको कैसी लगी हमे कॉमेंट्स करके अवश्य बताएं। साथ में आप हमे यह भी बताएं की आप आगे कौनसे टॉपिक के बारे मैं जानना चाहते हैं और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो प्लीज हमे जरूर बताएं। हम पूरा प्रयास करेंगे के आपके उस सवाल का ज़वाब आर्टिकल के माध्यम से देने का पूरा प्रयास करेंगे, लेकिन आपको थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा।


धन्यवाद...


Tags:- ITI Copa Trade kya hai, ITI Copa Trade ki puri jankari, ITI Copa course with full information, आईटीआई कोपा ट्रेड क्या है? पूरी जानकारी

Comments